विद्युत व्यवस्था से जूझ रहे ग्रामीणों का विधायक बरहज ने, विद्युत विभाग द्वारा कराया समाधान।

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज, विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेहियवा नवापार मे, उत्तर के तरफ पिछले कुछ वर्षों से लगभग 15 घरों को विद्युत सप्लाई की बहुत ही जटिल समस्या थी ग्राम वासियों द्वारा आज आज क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाखा बाबा के आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्या रखा और एक ज्ञापन सोपा जिसे लेकर क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल प्रभाव से बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर इस कार्य को अति शिध्र संपन्न कराने का निर्देश दिया।



