Azamgarh news:नायब तहसीलदार की फरियादियों ने गाया गुणगान
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
लालगंज-आजमगढ़:लालगंज तहसील में तैनात नायब तहसीलदार के अच्छे कर्तव्यों से संतुष्ट होकर फरियादियों ने नायब तहसीलदार का गुणगान चालू कर दिया है जो क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।लालगंज तहसील प्रांगण में नायब तहसीलदार पंकज शाही ने फरियादियों की फरियाद अपने आवास से चलते ही सुनना प्रारंभ कर दिया वहीं पर नायब तहसीलदार पंकज शाही ने फरियादियों को यह आश्वासन दिया की जो फार्म भरा जा रहा है उस फार्म को भरने में अगर कहीं कोई दिक्कत व परेशानी होती है तो आप हमें तुरंत बताइए इस तरह का आश्वासन पाने के बाद फरियादियों ने कहा लालगंज तहसील में ऐसे ही अधिकारी चाहिए जिससे यहां तहसील प्रांगण में आए फरियादियों को सही समय पर उनकी फरियाद सुनी जाए और न्याय मिल सके।