Azamgarh news:चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीण
मेहनगर/आजमगढ़।स्थानीय तहसील क्षेत्र के तरवा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं से जनता परेशान है। एक माह में 7,8 चोरी की घटनाएं होना ही अपने आप को बयां कर रही है, इतनी चोरी होने के बाद भी प्रशासन पर सीधा सवाल उठाना भी लाजमी है, एक से बढ़कर एक चोरी होती गई , फिर भी पुलिस मुक दर्शक क्यों बनी हुई है लालू यादव ग्राम गतवा के मध्य रात्रि में घर में घुसकर चोरी हुई ,भरत यादव भुवालपुर में चोरी हुई , वही रामाश्रय राम भुवालपुर के घर में चोरी हुई ,राजू मिश्रा लखनपुर के घर में चोरी हुई, नगीना यादव असमलपुर के घर में चोरी हुई, लालधर ग्राम हरिपुर टंडवा के घर चोरी हुई, गैस एजेंसी गोपालपुर बीबीपुर मोटर उखाड़ लिया गया वही गुल्लू भुवालपुर के घर चोरी हुई। प्राथमिक विद्यालय असमलपुर का समरसेबल उखाड़ लिया ।इत्यादि ऐसी तमाम घटनाएं तरवा थाना क्षेत्र मे घटना घटी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अरविंद यादव ग्राम गत्वा भुवालपुर के घर 3 ,4 अप्रैल की रात में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। थाने में तहरीर दी गई ।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गांव वालों ने चोरी के तीसरे दिन कुछ लोगों को स्विफ्ट डिजायर के साथ रात्रि में 1:00 बजे कुछ लोग भागने में सफल रहे और 2 लोगों को दौड़ा कर पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद कुछ गांव के ही लोगों द्वारा पुलिस पर धन उगाही का आरोप लगाया गया। पत्रकारो ने थाना अध्यक्ष बसन्त लाल से पूछा तो उन्होंने बताया कि पुलिस पर जो भी आरोप लगाये गये है , वे असत्य है, मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है, दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा।