आजमगढ़:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 14 अपराधी
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 14 अपराधी,
जनपद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या, शराब तस्कर, आपराधिक, चोरी व मारपीट में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 14 अपराधियों को दिनांक- 13.03.2024 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना जहानागंज, गम्भीरपुर, दीदारगंज, मुबारकपुर व फूलपुर से 02-02 तथा थाना अहरौला, महराजगंज, निजामाबाद व कोतवाली से 01-01 अपराधी जिलाबदर किये गये है। रामचन्द्र राम पुत्र मुक्खू राम निवासी प्रतापपुर ,शिवानन्द चौबे उर्फ सोनू पुत्र जयनाथ निवासी कारीसाथ थाना जहानागंज,सत्यनारायम उर्फ रिंकू पुत्र मुन्नर निवासी हरईरामपुर,शमीम पुत्र शमसेद निवासी राम कलन्दरपुर थाना गम्भीरपुर,हरिशचन्द्र राजभर पुत्र रामदेव राजभर निवासी बनगांव,सर्वेश राजभर पुत्र फिरतू राजभर निवासी बनगांव थाना दीदारगंज,इस्तियाक अहमद पुत्र अबु मोहम्मद निवासी बनकट,तौफिक अहमद पुत्र स्व0 इकरार अहमद निवासी बनकट थाना मुबारकपुर,बृजेश पुत्र केदार निवासी चमराडीह,अशोक कुमार पुत्र भोला राम निवासी जगदीशपुर थाना फूलपुर,याकूब पुत्र आकूब उर्फ लेडी पुत्र मो0 युनूस निवासी पीठापुर थाना अहरौला,रामनिवास उर्फ प्रमुख पुत्र झब्बर यादव निवासी नौबरार देवारा जदीद किता दोयम महाजी थाना महराजगंज,प्रकाश पुत्र मुंशी निवासी खिल्लूपुर थाना निजामाबाद,कैलाश सोनकर पुत्र महादेव सोनकर निवासी मोनरा सराय थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।