मऊ:कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर एसएसबी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में घोसी नगर में पैरामिलिट्री फोर्स,पुलिस का फ्लैग मार्च।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ।घोसी। घोसी लोक सभा के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को पैरा मिलिट्री बल एवं घोसी पुलिस ने नगर के विभिन्न मोहल्लो का भ्रमण कर लोगो से निर्भीक हो कर मतदान करने की बात कही।साथ ही अराजक तत्वों को चेताया कि यदि आप लोक सभा के चुनाव के साथ ही क्षेत्र के अमन एवं शांति में खलल डाला तो उनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में घोसी कोतवाली के परिसर से पैरा मिलिट्री बल के साथ ही घोसी कोतवाली पुलिस रविवार की शाम को फ्लैगमार्च कर पैरामिलिट्री फोर्स को मोहल्ला पहचान के तहत मदापुर समसपुर, बैसवाड़ा, कस्बाबाजर, डाकबंगला रोड,सीताकुंड होते हुए मझवारा मोड़ होते हुए नगर के अन्य प्रमुख मोहल्ले के भ्रमण कर लोगो से लोक सभा के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की अपेक्षा करते हुए क्षेत्र में अमन एवं शांति बनाये रखने की बात कहा। कहाकि आप सभी से अपील किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दे।जो भी किसी तरह के अफवाह फैलाने में संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही होगी।इस अवसर पर एससी पाण्डेय,नरेन्द्र निषाद, संतोष यादव, अवनीश यादव, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार ,राम बदन सरोज, आकांक्षा सिंह, अभिनव मिश्रा,प्रिया मिश्रा,प्रिया सिंहआदि उपस्थित रहे।