आजमगढ़:वाहन की चपेट मे आने से युवक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम
Azamgarh: Youth dies after being hit by a vehicle, chaos ensues among family members
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ । जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में दोहरीघाट मार्ग पर टेलर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीयनपुर पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार राज नारायन पुत्र फूलचंद निवासी भदवा जनपद मऊ उम्र 45 वर्ष गुरुवार को दिन में अपने ननिहाल पूनापार बड़ागांव बाइक से जा रहा था, जीयनपुर कस्बा में चौक से दोहरीघाट रोड पर शिव मंदिर के सामने पंहुचा तो पिछे से आ रही तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आ गया। इस दौरान कुछ दूर तक टेलर ने घसीट दिया, जिससे मौके पर ही राज नारायण की मौत हो गई। टेलर किनारे खड़ी कर चालक फरार हो गया। इस सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस के साथ एसआई विश्वजीत पांडेय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टेलर को कब्जे में ले लिया। मृतक राज नारायण दो भाइयों में सबसे छोटा था, वहीं उनके पास दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पत्नी संगीता और माता रामावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।