आजमगढ़ पुलिस की कार्रवाई:10 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार,बोलेरो 55 हज़ार रुपया बरामद
आजमगढ़:रानी की सराय थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है10 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, बिक्री के 55,100 रुपया नगद व 01 बोलेरो वाहन के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को व0उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह को सूचना मिली कि बाडू चौक की तरफ रूदरी अण्डर पास से एक बोलेरो आ रही है,
जिसमें गांजा रखा हुआ है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा रूदरी अण्डर पास पहुँचकर चेकिंग की जा रही थी कि बोलेरो वाहन यूपी 50 एडी 0912 को रोककर चेकिंग की गयी, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे पाये गये जिन्होने अपना नाम क्रमशः 1. राकेश उर्फ सोनू पुत्र मुन्शी निवासी सलारपुर थाना सिधारी आजमगढ़ 2.जितेन्द्र उर्फ जितई यादव पुत्र स्व0 तिलकधारी यादव निवासी बजहुद्दीनपुर थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ 3.दिपक उर्फ कल्लू पुत्र छांगूर राम निवासी चौकी गंजौर थाना तरवां जनपद आजमगढ बताया जामा तलाशी के दौरान तीनो व्यक्तियों के पास से 55,100/- रूपये बरामद हुए।
बरामद पैसे के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम तीनों व्यक्ति गांजा तस्कर है, जो गांजा बेचकर जा रहे थे। बरामद बोलेरो उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो 10 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा बरामद हुआ । उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 22.30 बजे रूदरी अण्डर पास से पुलिस हिरासत में लिया गया।