अयोध्या:शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक पर स्थित शहीद स्मारक पर 1857 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रशांत शुक्ला, ब्यूरो चीफ, अयोध्या।
शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर कवींद्र साहनी के निर्देशन पर जिले के 1857 क्रांतिकारी शहीद हनुमान गढ़ी के महंत बाबा राम चरण दास व हसनू कटरा के शहीद अमीर अली को 18 मार्च बलिदान दिवस पर डां राम कृष्ण पांडेय प्रधानाचार्य श्री राम बल्लभ इन्टर कालेज,सती प्रसाद पाण्डेय सेवा निवृत्त नगर निगम अयोध्या कवींद्र साहनी, विपिन यादव एडवोकेट ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ज्ञातव्य है कि 1857क्रांती विफल होने के बाद अंग्रेजों ने जिले के बाबा राम चरण दास व हसनू कटरा के अमीर अली को अयोध्या में कुबेर टीले पर स्थित पेड़ पर लटका कर फांसी दिया 18 मार्च 1858 को। ऐसे वीरों को देश सलाम करता है।




