करुअना – मगहरा मार्ग को लेकर सपाइयों ने निकाली पदयात्रा ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता विजय रावत रणविजय सिंह दिनेश यादव वह विकास के नेतृत्व में करुअना मगहरा मार्ग बनाने हेतु बेलासपुर सोनाडी मोड़ से पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में सड़क पर चलने वाले राहगीर समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे इस दौरान पदयात्रा को संबोधित करते हुए सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा व गुमराह करने का काम किया सपा के कटनी और करनी में कोई अंतर नहीं था लेकिन जो बीजेपी करती है वह करती नहीं है पिछले 10 सालों से करोड़ों मगर मार्ग बारहठ की सड़क टूटी और जर्जर पड़ीहुई है लेकिन लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार के काम के आगे जू नहीं रेग रहा आज हम यह वादा करते हैं कि अगर एक हफ्ते के अंदर सड़क पर काम चालू नहीं हुआ तो करवाना चौराहे पर भूख हड़ताल करने का काम करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासनप्रशासन की होगी
युवा सपा नेता रणविजय सिंह ने कहा कि भाजपा का जनप्रतिनिधि जनता को गुमराह और धोखा देने का काम कर रहे हैं यह विकास के बजाय हिंदू मुसलमान भारत-पाकिस्तान में जनता को उलझा रहे हैं और अपनी रोटी सेक रहे हैं जिसे जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मतों काप्रयोग कर भारतीय जनता पार्टी के सरकार को हटाने का काम करेगी
छात्र नेता दिनेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास नौकरी रोजगार की दुश्मन है और जनता के हक हाबुक को छीनने का काम कर रही है यह सरकार नौजवान विरोधी किसान विरोधी और विकास विरोधी है इस सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है
युवा सपा नेता विकास यादव ने कहा जब-जब भाजपा की सरकार बनी है छात्रों नौजवानों बेरोजगारों का शोषण हुआ है और महंगाई चरम पर बड़ी है ऐसे में इस सरकार को हटाने का समय आ गया है मेरी आपसे अपील है आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हटाने का काम करें इस दौरान दोहनी चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में नौजवान किसान उपस्थित थे मौके पर पहुंचे नायक तहसील मौर्य जी को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सपायों ने ज्ञापन सौपा। इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव पारस जी आनंद यादव कृष्ण मोहन राजू यादव रणविजय सिंह ( प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य )
दिनेश यादव युवजन सभा , सत्येन्द्र यादव सत्या यूथ ब्रिगेड , दीपक सिंह लोहिया वाहिनी , पप्पू यादव , सोना गुप्ता , विकास यादव , हरिकेश यादव , शिल्लू रावत ,मनीष यादव , पंकज राजभर , संदीप भारतीय अनीश शर्मा , राजू यादव , कृष्ण मोहन यादव , विशाल यादव , जावेद खान , अर्जुन यादव , अभिनंदन,सन्नी
यादव आदि उपस्थित रहे,।