अयोध्या:राम जन्मभूमि के निकट भरत महल मंदिर में अन्नकुट का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट:प्रशांत शुक्ला सुपरफास्ट टाइम्स अयोध्या
अयोध्या:अयोध्या राम जन्मभूमि के निकट भरत महल मंदिर में अन्नकुट का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें शहर की जुड़वा क्षेत्र से सभी लोग सम्मिलित हुए और अन्नकूट के कार्यक्रम को भव्य बनाया भरत जी को भोग लगने के पश्चात प्रसाद का वितरण सभी श्रद्धालुओं को किया गया,भरत महल के मुख्य पीठाधीश्वर महंत श्री कल्याण दास जी महाराज एवं उनके श्री शिवम जी महाराज एवं सभी शिष्य लोग मौजूद रहे और भजन कीर्तन के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया अन्नकूट का भारत महल मंदिर में हमेशा की भांति इस बार भी अन्नकूट का कार्यक्रम जोर शोर से मनाया गया