विपक्ष ‘स्लोगन’ लगाता रहे, एनडीए की सरकार बिल्कुल तय : संजय झा
Opposition keeps 'slogan', NDA government absolutely fixed: Sanjay Jha
पटना, 25 मई । बिहार के पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शनिवार को कहा कि अब कोई कंफ्यूजन नहीं रहा। अब तक जो रुझान आए हैं, उससे तय है कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बन रही है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए जदयू के नेता संजय झा ने मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि विपक्ष स्लोगन जो लगा ले, एनडीए करीब 400 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता चुनाव प्रचार को नीचे के लेवल तक ले गए हैं। प्रधानमंत्री के लगातार चुनाव प्रचार के लिए बिहार आने से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सभी सीटों पर उनकी मांग थी, लेकिन जिस तरह से पूरे देश में उन्होंने चुनाव कैंपेन का प्रबंधन किया वह अद्भुत है।
उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि दूसरी तरफ से जिन्हें प्रधानमंत्री बनना है वह कितनी बार बिहार आए?
उन्होंने कहा कि आज छठे चरण का मतदान चल रहा है और 1 जून को अंतिम और सातवें चरण में मतदान होना है। मिल रहे रुझान से अब कोई कंफ्यूजन नहीं रहा है। जो नारा 400 पार का दिया गया है, हम लोग उसके करीब रहेंगे। विपक्ष मुश्किल में है। वो सिर्फ प्रवचन देते हैं। यूपी, बिहार में क्या स्थिति है, यह लोगों को पता चल गया है।
शशि थरूर के बयान पर संजय झा ने कहा कि ये लोग कभी ग्राउंड पर गए ही नहीं। लोगों का मूड क्या है, वो दिल्ली में ही बैठ कर मीडिया से बात करते हैं। उन लोगों को पता ही नहीं है कि कांग्रेस का यहां क्या हाल ।