कोतवाल राजकुमार सिंह ने बैंक परिसरों का औचक निरीक्षण कर दिया निर्देश
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ/घोसी।स्थानीय कोतवाली के कोतवाल राजकुमार सिंह ने मंगलवार को घोसी नगर के विभिन्न बैंकों के परिसर का अपने हम राहियों सहित भ्रमण करके अराजक तत्वों की सघन चेकिंग करने के साथ ही पूछताछ के दौरान बैंकों में अनावश्यक घूमने वालों की जानकारी लेने के साथ उनको चेतावनी दे कर छोड़ दिया।जिससे अराजक तत्वों में हड़कंप मची रही।साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया।
घोसीकोतवाल राजकुमार सिंह ने घोसी नगर के पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंक ,ग्रामीण बैंक,बैंक आफ बड़ौदा सहित एटीएम में पहुंच कर बगैर किसी कारण ही बैंक में आने वालों की जमकर क्लास लिया और ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाई करने हेतु अपने मातहतों को निर्देशित किया ।इसके साथ ही बैंकों के किनारे सड़क पर बेवजह खड़ा रहने वालों को चेतावनी दी।साथ ही बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर बैंक जाने वालों के वाहनों की चेकिंग कर बीना लॉक के वाहन खड़ा करने वालो को चेताया।बैंक परिसर में लोगो को साइबर क्राइम के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया। चेकिंग करके सडक से दूर खड़ा करने हेतु निर्देशित किया।साथ ही बिना लॉक किये खड़े मिले वाहन स्वामियों को लॉक कर वाहन खड़ा करने का सख्त निर्देश दिया ।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, अवनीश यादव, अनुराग मिश्रा,प्रियंका पटेल,प्रिया,सदरे आलम आदि उपस्थित रहे।