परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के का डिजिटाईजेशन। शालिनी श्रीवास्तव।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया है कि परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाईजेशन के संबंध में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों हेतु निर्धारित 12 पंजिकाओं में से दो पंजिकाओं कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका व एम०डी०एम० पंजिका को ऑनलाइन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना के निर्देशानुसार उपरोक्त दो पंजिकाओं के अतिरिक्त अन्य समस्त पंजिकाओं को 15 जुलाई 2024 से डिजिटल रूप में अद्यतन किया जाना था, जिसके संबंध में बीएसए ने निर्देशित किया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा अपनी प्रतिदिन उपस्थिति, विद्यालय आगमन / प्रस्थान का समय 08 जुलाई से डिजिटल उपस्थिति पंजिका में अंकित किया जायेगा। शेष निर्देश राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उल्लिखित विवरणानुसार यथावत रहेगें।
डिजिटाईजेशन व्यवस्था के अन्तर्गत निर्देशित किया गया है कि माह जुलाई 2024 से प्रति कार्य दिवसों में कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका व एम०डी०एम० पंजिका के साथ-साथ अन्य दस पंजिकाओं को भी डिजिटल रूप में अद्यतन करना/कराना सुनिश्चित करें, शिथिलता किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी।