देवरिया:स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
विनय मिश्रा की रिपोर्ट
देवरिया :स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्त डॉ संजय सिंह डॉक्टर अविकल शर्मा डॉक्टर मंजू यादव एवं कंचन तिवारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि इंग्लिश विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना रीना चौरसिया ने प्रस्तुत किया एवं स्वागत गीत अदिति राजभर ने किया । मुख्य अतिथि नेअपने उद्बोधन में कहा कि रोवर रेंजर स्काउटिंग का ही पार्ट है जिससे बच्चों में सेवा भाव का विकास होता है स्काउट गाइड के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र में सुधार के में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्काउट गाइड कार्यक्रम अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती हमेशा एक जीवन जीने की कला को सीखना है। जिससे समाज में वह अच्छे नागरिक बनकर अपनी सेवा देते हैं। डॉ गायत्री गिरीश मिश्रा ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से आपदा विपत्ति और संकट की परिस्थिति में स्काउट गाइड अग्रणी भूमिका निभाता है हम सभी को इससे सीख लेनी चाहिए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्त ने कहा कि स्काउट गाइड हम सभी को सामाजिक समरसता एकता अखंडता का संदेश देता है इस कार्यक्रम में जिन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया सबको हृदय से बधाई देता हूं और सबके मंगल में भविष्य की कामना करता हूं।अध्यक्ष उद्बोधन मेंडॉ आरती पांडे ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए कैंप क्राफ्ट और बिना बर्तन के भोजन यह सारी चीज स्काउट गाइड में ही सिखाई जाती है। इसकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सरल और सहज जीवन जीने के लिए हमें स्काउट गाइड से सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गायत्री गिरीश मिश्रा अधिकारी, शैलेंद्र शिविर संचालक डॉ आरती पांडे डॉ सूरज प्रकाश गुप्ता डॉ संजय सिंह ,डॉक्टर मंजू यादव, कंचन तिवारी ,मनीष श्रीवास्तव ,प्रदीप रंजन नीरज दुबे ,सनी पांडे ,अंकित त्रिपाठी की छात्रा आकांक्षा श्रीवास्तव, गार्गी विश्वकर्मा, कंचन राजभर ,आराधना कुशवाहा, रंजना गुप्ता, खुशी कुमारी ,सोनी शर्मा, बबली विश्वकर्मा, अदिति राजभर, प्रीति जायसवाल, ऋषिका जायसवाल, रितिका जायसवाल, श्रुति सिंह, संजना उपाध्याय ,प्रीति यादव
कॄति यादव आदि छात्राएं उपस्थित रहे।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।