Azamgarh :पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया
पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 10.10.24 को व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय मु0 न्याया0 मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित मु0नं0 2917/19 स्टेट बनाम रवि गुप्ता धारा 420,406 भादवि थाना सिधारी से सम्बन्धित वारण्टी व 83 सीआरपीसी का वारण्टी रवि गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता के घर गिरफ्तारी व कुर्की की कार्यवाही के लिए पहुंचे तो अभियुक्त घर पर मौजूद मिला। जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पता रवि गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता ग्राम टीकापुर थाना तहबरपुर आजमगढ़ बताया । वारण्टी का नाम पता सकुनत तस्दीक होने पर वारण्टी को मा0 न्यायालय का आदेश दिखाकर व गिरफ्तारी का कारण बताते हुये समय 11.25 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार वारण्टी उपरोक्त के गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी पुनीता गुप्ता को मौके पर ही दिया गया ।