गाजा में इजरायली हमलों में हमास का नौसैनिक कमांडर ढेर

Hamas naval commander killed in Israeli attacks in Gaza

इजरायल ने गाजा शहर पर हवाई हमले किए। इन हमलों में हमास की नौसैनिक इकाई के कमांडर अहमद अली की मौत हो गई।

 

 

 

यरूशलम, 9 मई । इजरायल ने गाजा शहर पर हवाई हमले किए। इन हमलों में हमास की नौसैनिक इकाई के कमांडर अहमद अली की मौत हो गई।

 

 

 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को कहा कि एक ड्रोन के हमले में फिलिस्तीनी क्षेत्र में अली मारा गया।

 

 

 

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) के अनुसार, “पिछले कुछ वर्षों में अली गाजा पट्टी में हमास की नौसेना इकाई की परियोजनाओं के प्रबंधन में शामिल रहा है।”

 

 

 

गाजा में इजरायल के सात महीने के हमले के दौरान, अली इजरायल पर और गाजा पट्टी में सक्रिय जमीनी सैनिकों के खिलाफ हमलों के लिए जिम्मेदार था।

Related Articles

Back to top button