यमुना प्रदूषित है, इसमें कोई संदेह नहीं : इमरान मसूद

[ad_1]

नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिल्ली आकर ‘यमुना में आचमन’ करने की सलाह दी है। उनके मुताबिक यमुना का पानी प्रदूषित है लेकिन इसकी तुलना हरियाणा से नहीं की जा सकती।

कांग्रेस सांसद ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की।

यमुना को लेकर चल रही सियासत पर उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यमुना प्रदूषित है। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने वहां खड़े होकर ‘आचमन’ किया। यमुना नदी हिमाचल से हरियाणा में प्रवेश करती है, तो आप आचमन कर सकते हैं, लेकिन जब यमुना नदी हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करती है तब आचमन करकर दिखाएं। आपको समझ आएगा कि आपने इसे साफ रखा है या प्रदूषित किया है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और केजरीवाल के 30 जनवरी को किए गए रोड शो पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “केजरीवाल के साथ रोड शो करने का फैसला अखिलेश यादव का था। हम इस पर क्या कह सकते हैं। लेकिन, हम तो उन्हें यूपी में समर्थन दे रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपोर्ट किया। अन्य उपचुनावों में सपोर्ट किया।”

पीएम मोदी के चिंगारी वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा है, ये तो वो ही बता सकते हैं।”

पीएम मोदी द्वारा फिट इंडिया अपील पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “पहले गंगा और यमुना को साफ करें, पीने का पानी साफ होगा तभी तो फिट होंगे। बिना स्वच्छ जल के कैसे फिट हो जाएंगे।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को दूसरे दलों के नेताओं की जरूरत क्यों पड़ रही है, कांग्रेस सांसद से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, “हम सभी ने देखा है कि केजरीवाल किस प्रकार से झुनझुना बजाते हैं।”

संदीप दीक्षित के खुली बहस के चैलेंज पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “केजरीवाल को स्वीकार करना चाहिए।”

नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार ने अरविंद केजरीवाल को खुली बहस का चैलेंज दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने केजरीवाल से उन कार्यों का हिसाब मांगा है जिसे कथित तौर पर पूरा करने का दावा केजरीवाल करते हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button