Azamgarh news:युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप,मुकदमा दर्ज
Azamgarh : जीयनपुर कोतवाली के एक गांव की महिला ने उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
जीयनपुर कोतवाली के एक गांव की महिला ने मंगलवार को तहरीर देकर बताया कि 9 अप्रैल को दिन में 12 बजे मेरी लड़की बिना कुछ बताए कहीं चली गई।हम लोगों ने संभावित जगहों और नातेदारी रिश्तेदारी में तलाश किया। मगर मेरी लड़की का कहीं पता नहीं चला। महिला ने शंका जाहिर की कि मेरे ही गांव के अजय पुत्र रामकरन बहला-फुसलाकर मेरी लड़की को गायब कर दिया। अजय मेरी लड़की व हमारे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता।महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।