Azamgarh School Chalo Abhiyan चलाकर लोगों को जागरूक किया गया
आज़मगढ़/मार्टिनगंज प्राथमिक विद्यालय जाखवा पर स्कूल के बच्चों के साथ जुलूस निकालकर स्कूल चलो अभियान चलाकर जन जन तक एक अलग संदेश पहुंचाया गया और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा भी लगाया गया इस अभियान से लोगों में एक अलग संदेश पहुंचा व गांव के कोने-कोने हर एक गली में बच्चों का जुलूस निकाल कर लोगों को समझाया गया और इस अभियान को देखकर गांव के लोग काफी प्रसन्न हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक केदारनाथ पाल ने कहा इस तरह का अभियान चला चला कर लोगों को जागरूक किया जाता है और इसी तरह का अभियान आगे भी चला कर लोगों को जागरूक करते रहेंगे इस अभियान में शामिल रहे एन् पी आरसी कुर्थुवा के राजेश त्रिपाठी एवं सहायक अध्यापक अनिल प्रसाद व शिक्षा मित्र सतीश कुमार भी रहे