उत्तर प्रदेश:कौशाम्बी में व्यापारियों के साथ हुई लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
Kaushambi: On Saturday, police in Kaushambi district of Uttar Pradesh revealed the robbery that happened with a businessman a few days ago. Two accused have been arrested in the case. Police took the help of 52 cameras to reveal the robbery. Superintendent of Police Brijesh Kumar Srivastava told reporters that police started the search through the footage of cameras installed under Operation Trinetra. The criminals could be identified after seeing the footage of a total of 52 cameras. After this, they were caught with the help of surveillance. Police recovered one lakh five thousand rupees in cash and a cheque of one lakh rupees from them. Police also recovered a bike without number plate, pistol and cartridges from the accused. The SP announced a reward of Rs 25,000 and a citation to the police team that arrested the accused. SP Brijesh Srivastava said that Sandipan Ghat Inspector Brijesh Karvariya and SOG in-charge Siddharth Singh, along with their team, searched the footage of CCTV cameras installed at shops, petrol pumps and Sahaj Jan Seva Kendras in Muratganj, Imamganj, Harraipur, Mahagaon and Sakadha and other places. After watching the footage of a total of 52 cameras, the miscreants could be identified. After this, they were caught with the help of surveillance. Police said that the incident took place near Alamchandra village of Sandipan Ghat police station area. Where on the evening of November 19, Ramdev Maurya, a resident of the village, was returning home after closing his seed shop in Muratganj. Near the village, bike-riding miscreants carried out the robbery at gunpoint. The miscreants fled after robbing two lakh rupees from the businessman. The local police has registered a case and started action in the case. Mohammad Gufran, a resident of Chakri village of Nawabganj police station area of Prayagraj and Salman, a resident of Mitwapur village of Sandipan Ghat have been arrested in the case. The police have recovered one lakh five thousand rupees, a check of one lakh rupees in the name of the businessman and an illegal pistol from both the accused. According to the police, the accused have admitted the involvement of Alishan and Shahbaz, residents of Gansari village, in the incident.
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शनिवार को पुलिस ने बीते दिनों व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा किया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूट के खुलासा करने में 52 कैमरों की मदद ली।पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की फुटेज के जरिये तलाश शुरू की। कुल 52 कैमरों का फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान हो सकी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उनको पकड़ा गया।पुलिस ने उनके पास से लूट के एक लाख पांच हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक बरामद किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया और एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने अपनी टीम के साथ मूरतगंज, इमामगंज, हर्रायपुर, महगांव और सकाढ़ा सहित अन्य स्थानों में दुकानों, पेट्रोल पंप और सहज जन सेवा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कुल 52 कैमरों के फुटेज देखने के बाद बदमाशों की पहचान हो सकी। इसके बाद सर्विलांस की मदद से उनको पकड़ा गया।पुलिस ने बताया कि घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव के पास की है। जहां 19 नवंबर की शाम गांव के रहने वाले रामदेव मौर्या मूरतगंज स्थित अपनी बीज की दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे। गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश व्यापारी से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।मामले में प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद गुफरान और संदीपन घाट के मितवापुर गांव निवासी सलमान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपये, व्यवसायी के नाम का एक लाख रुपये का चेक और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने गनसरी गांव के रहने वाले आलीशान और शहबाज के घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।