भदोही आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने किया रूट मार्च
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 21.03.2024 को डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सहित मय स्थानीय पुलिस बल व एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट, राजीव कुमार पायलेट मय पैरामिलिट्री फोर्स (SSB) के साथ थाना गोपीगंज से जंगीगंज कस्बा से सागररायपुर, सीखापुर, कौलापुर,आनापुर,केदारपुर होते हुए बेरासपुर चौराहा से बैरीबीसा से नेवाजीपुर मोड़ होते हुए जोगिनका कठौता मोड़ से गहरपुर नहर से सिंहपुर नहर होते हुए चकवा महावीर से लालानगर से सीता रसोई के पास से चन्द्रपुरा अमवा ग्रामसभा होते हुए गोपपुर ककराही होते हुए वापस थाना गोपीगंज तथा थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक औराई व स्थानीय पुलिस बल मय पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना औराई से कस्बा, औराई से कस्बा घोसिया से त्रिलोकपुर से माधौसिंह से खमरिया बल्नरेबिल ग्राम भरतपुर से दवनपुर से वापस उगापुर से बारी बभनौटी से उचेठा से वापस औराई से गिर्दबड़गांव होते हुए बल्नरेबिल ग्राम झौवा में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने का संदेश दिया गया।