अमरावती:अचलपुर में दो समुदाय के गुटों के बीच दंगे को लेकर पोलिस की मॉकड्रिल,अचलपुर में हुआ दंगा पोलिस ने किया 150 अधिकारियों के सहयोग से भीड़ पर किया तुरंत ही कंट्रोल

अचलपुर परतवाडा जुड़वा नगरी के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर समय सक्षम है पोलिस इसलिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया,

नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे पोलिस से संपर्क करें

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
(अचलपुर,)
अचलपुर दिनांक २१ मार्च २०२४ को आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव तथा रमजान के पवन पर्व को देखते हुए अचलपुर पोलिस की ओर से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया था इस दौरान पोलिस बड़ी संख्या में एकत्रित होता देख नागरिकों में भी काफी उत्सुकता देखी गई, हर कोई एक दूसरे को यह जानने से को आतुर था कि आखिर शहर में ऐसी कौन सी घटना हुई है जिस पर कार्रवाई करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस एकत्रित हो रही है आखिरकार नागरिकों को उसे समय राहत मिली जब उन्हें यह पता चला कि इतना बड़ा पोलिस का फौज फाटा किस घटना के संदर्भ में आया बल्कि पोलिस की यह मॉकड्रिल है मॉकड्रिल के दौरान पोलिस की ओर से किसी घटना पर काबू पाने की रिक्वसिव के मद्देनजर भीड़ को इतर भीतर करने के दौरान जिस तरह पानी का प्रयोग किया जाता है ठीक उसी तरह प्रयोग किया गया साथ ही किसी आकस्मिक घटना से उपजे विवाद पर दंगाइयों की भीड़ पर काबू पाने के लिए जिस तरह हल्का बेद प्रहार किया जाता है इस तरह का भी प्रयोग मॉकड्रिल के दौरान में किया गया, जिसमें उस्मानिया ग्राउंड पर तीन पोलिस थानों के थानेदार सहित 150 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया जिसमें दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये थे यह दर्शाते हुए पोलिस ने तुरंत ही इस पर काबू पा लिया घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया आगामी त्यौहार चुनाव को देखते हुए यह मॉक ड्रिल की गई जिसमें पोलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पोलिस पूरी तरह से सक्षम है इस बारे में बात करते हुए अचलपुर के थानेदार प्रदीप सिरस्कार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव आने वाले सन त्यौहार को देखते हुए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया ,उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को आपस में प्रेम भाईचारे के साथ त्योहार मनाना चाहिए सभी को कानून नियम के तहत काम करना चाहिए किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत या परेशानी होती है तो पोलिस को बताया जाना चाहिए समय रहते सभी चीजों को सुधारा जा सकता है पोलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है इसलिए रंगीत तालीम की गई इस मॉकड्रिल में तीन पोलिस थानों के अधिकारी कर्मचारियों व खुफिया वि पोलिस ने भाग लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button