जिलाधिकारी अधिकारी के आदेश पर दो सदस्यीय जांच टीम पहुंची भोरमऊ

A two member investigation team reached Bhormau on the order of District Magistrate

रिपोर्ट:शिवम सिंह

मार्टिनगंज/आजमगढ़:बुधवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर दो सदस्यीय जांच टीम विकास कार्यों की जांच करनें विकास खंड फूलपुर के भोरमऊ गांव में पहुंची। ग्राम निवासी अमरजीत यादव ने जिलाधिकारी आजमगढ़ के यहां ग्राम प्रधान मो जाकीर के द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच हेतु कुल २२ बिंदुओं पर जांच की मांग की थी जिसकी जांच करनें उद्योग उपायुक्त आजमगढ़ तथा जिला पंचायत आजमगढ़ के अभियंता नें गांव में पहुंचकर बिंदुवार जांच की इस अवसर पर सरायमीर, दिदारगंज, फुलपुर के भारी पुलिस बल के साथ जांच हुआ इस अवसर पर भारी संख्या मे ग्रमीण मौजुद थे इस अवसर पर सपना तिवारी, शिल्पी सिंह,अजय प्रताप सिंह एस आई, नवनीत सिंह,अनुराग पान्डे, प्रियंका तिवारी,शिवराम सरोज, राहुल पाल, ब्रिजेश यादव ,आदी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button