बलिया:होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भीमपुरा थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक, भीमपुरा थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने होली पर्व सौहार्द पूर्ण मानने के लिए किया अपील, कहा अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस न तैयार
रिपोर्ट: राजू राय
भीमपुरा/बलिया ।होली व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक भीमपुरा थाने के प्रांगण में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में होली पर्व व चुनाव को शांति और सौहार्द पूर्ण मनाने का संकल्प जताया गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हंसी खुशी माहौल में मिलजुल कर पर्व मनाने से उसका उत्साह बढ़ जाता है।वही चुनाव में लोगो को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए कहा कि अपने घरों पर किसी पार्टी के लोग पोस्टर बैनर आदि लगाने का दबाव बनाते हो तुरन्त सूचित करें।बैठक में हर गांवो से आये संभ्रांत लोगों से राय ली गई तथा मामले का निस्तारण करने का भी आश्वासन दिया गया।वही होलिकादहन के विवादित स्थानों को भी चिन्हित किया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि त्यावहार व चुनाव में अराजक तत्वों को चिन्हित कर पैनी नजर रहेगी।प्रशाशन किसी भी मामले से निपटने के लिए तैयार है। बैठक में ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के अलावा अन्य कठिनाइयों के निवारण का संकल्प दोहराते हुए पर्व सकुशल संपन्न कराने का संकल्प व्यक्त किया गया। इस मौके पर एसआई वीरेंद्र दुबे, अमरजीत यादव, अरुण कुमार,रविंद्र यादव,नरसिंह यादव,मंटू सिंह,बंसीधर यादव,बदरे आलम,अरविंद सिंह, बृजभान यादव, तारकेश्वर गुप्ता,सहित सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।