Bahraich news:बाघ के हमले से किसान हुआ घायल

रिपोर्ट रोशन लल

bahraich news:बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखीमपुर की सीमा पर स्थित मंझरा पूरब के नानक पुरवा गांव में एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया है। जिसका इलाज लखीमपुर के पीएचसी में चल रहा है।कतर्नियाघाट रेंज से सटे लखीमपुर के नॉर्थ खीरी वन्य जीव प्रभाग के बेलरायां रेंज अंतर्गत नानक पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय कुलवंत सिंह पुत्र मंजीत सिंह कुछ मजदूरों के साथ अपने गन्ने के खेत में काम कर रहे थे तभी वह खेत से वापस घर लौटने लगे। इस दौरान बाघ ने किसान पर पीछे से हमला कर दिया। किसान हिम्मत दिखाते हुए बाघ से संघर्ष करने लगा इस बीच खेत में मौजूद मजदूर भी हाका लगाते हुए दौड़ पड़े। तभी बाघ किसान को छोड़कर जंगल में चला गया। किसान के पीठ में भारी जख्म हुए हैं। परिवारीजनों व स्थानीय लोगों ने घायल हुए किसान को रमिया बेहड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की सूचना पर वन कर्मियों की टीम गांव पहुची है। जो लोगों को सतर्क करने का काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button