अयोध्या:कड़ी सुरक्षा के बीच सिकन्दर का हुआ अंतिम संस्कार

अब्दुल वहीद, ब्यूरो चीफ, अयोध्या।
रुदौली-अयोध्या। थाना बाबा बाजार के ग्राम गनेशपुर में गुरुवार को प्रधान पुत्र सिकंदर अहमद की हत्या के बाद शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद सिकन्दर का शव जब गांव पहुंचा तो एक बार फिर कोहराम मच गया।ग्रामीणों के आँख में आंसू और हत्यारों के प्रति आक्रोश साफ झलक रहा था।एहतियात के तौर पर सीओ रूदौली आशीष निगम कोतवाल रूदौली देवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार राजेश सिंह,थानाध्यक्ष मवई आशा शुक्ला के अलावा सैदपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र राय तथा पटरंगा थाना के हाईवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद थे। जैसे ही सिकन्दर का शव अंतिम दर्शन के लिये रखा गया बच्चे बूढ़े और महिलाओं के आँख से आंसू बह रहे थे।आखिरी रसूम के समय बड़ी संख्या में विभिन्न सम्प्रदाय के लोग उपस्थित थे।पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां,चेयरमैन रूदौली जब्बार अली,पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख रूदौली मुनव्वर अली,शाह मसूद हयात गजाली, आबिद हुसैन,अलाउद्दीन खां, भाजपा नेता तेज तिवारी,शिवकुमार पाठक,विंध्याचल सिंह,बबलू खाँ ,माजिद अली खाँ, नफीस खाँ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



