अफजाल अंसारी को विजयश्री दिलाने में समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारी का अहम् रोल
रिपोर्ट सुरेश पांडे
जखनिया गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा चुनाव 2024 में अफजाल अंसारी को सांसद बनाने में समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारी का अहम रोल निभाई। समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष कमलेश उर्फ़ भानु यादव के नेतृत्व जखनिया चौजा तिराहा पर मिष्ठान खिलाकर लोगों का खुशी का इजहार की है।इस सिलसिले में समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष कमलेश उर्फ़ भानु यादव ने कहा कि समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारी का गांव गांव में भ्रमण करके शिक्षकों में अलख जगाने और उनको पुरानी पेंशन को लेकर तथा समाजवादी पार्टी नीतियों को जनता के बीच में रखा गया. जिसका नतीजा रहा की जनता ने पूर्ण बहुमत से गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी को विजई बनाया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के शिक्षक और शिक्षित लोगों को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो एक कुशल सांसद चुनने में आपने अपना योगदान दिया। इस मौके पर जखनिया विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव,उपाध्यक्ष संजय कुमार मौर्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख गरीब राम, अजय सेन, रामप्रवेश गोड, संदीप कुमार, मोनू यादव,रोहित यादव,राम विजय यादव, शिव मूरत यादव,हरिवंश चौहान, जितेंद्र यादव, पप्पू कुशवाहा,जखनियां ब्लाक अध्यक्ष वजीर भारती, आदर्श कुमार,राम जी अकेला,