अचलपुर पोलिस स्टेशन में लोकसभा चुनाव आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की सभा का आयोजन हुआ
अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक विशाल आनंद की अध्यक्षता में अचलपुर पोलिस स्टेशन में शांतता समिति की सभा का आयोजन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(अचलपुर)
दिनांक 22 मार्च 2024 को शाम 7:00 बजे के समय अचलपुर पुलिस स्टेशन में आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर आगामी त्योहार जैसे होली उत्सव धुलीवंदन उत्सव को लेकर रमजान ईद आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की सभा आयोजित की गई थी जिसमें शांतता समिति के सदस्य गण मान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे शांतता समिति सभा के समय अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद सिंगुरी, अचलपुर उपाविभागिय पोलिस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे, के मार्गदर्शन में अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार प्रदीप सिरस्कर, परतवाड़ा पुलिस स्टेशन के थानेदार संदीप चव्हाण, सरमसपूरा अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार, खुफिया विभाग अन्य पोलिस अधिकारी व कर्मचारी शांतता समिति के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे बता दे कि किसी भी प्रकार की बाधा निर्माण करने पर अचलपुर पुलिस प्रशासन सक्षम है अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर के हर चौक चौराहे पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया है, हुड़दंग मचाने वालों के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में कार्रवाई करने के लिए उत्साहित है इसीलिए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों से आह्वान किया गया है।
अचलपुर शहर में संवेदनशील मार्गो से पोलिस का रुट मार्च निकाला गया ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे कानूनी नियमों पालन हो इस के अनुसार हिंदू मुस्लिम सभी समाज के लोग अपने-अपने त्योहारों के कार्यक्रमों का आयोजन शांतिपूर्वक करें ,किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे सीधा पुलिस से संपर्क करें इसलिए शांतता समिति की सभा का आयोजन किया गया था।