गाजीपुर:जखनियाँ के सरकारी दफ्तरों में होली पर्व अलग अन्दाज में मनाई गई

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

जखनियाँ-गाजीपुर, आज जखनियाँ ब्लॉक, तहसील,और सरकारी अस्पताल में होली 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं एक दूसरे को अलग अन्दाज में दी गई ।इन दिनों देखा जाए तो हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व होली को पूर्वजों की परम्पराओं से हट कर देखा जा रहा है पहले जिस तरह से लोग गोमूत्र, गोबर और कीचड़ से होली खेलते थे इन दोनों केमिकल युक्त रंग,गुलाल सहित तमाम रंगों और होली के अलग-अलग डिजिटल तरीकों की वजह से लोग डरते हैं पहले होली पर्व मकर संक्रांति से ही मनाए जाने लगती थी लेकिन अब या तो होली के दिन या फिर होली के 1 दिन पहले मनाई जाती है जिसकी खास वजह लोगों के दिल में छुपे प्रेम की बजाय नफरत को माना जाता है पहले होली पर्व लोग एक दूसरे के बीच हुए विवादों को खत्म करने के लिए मानते थे लेकिन अब होली पर्व पर एक वर्ष के बीच हुए विवादों को निपटने के लिए मनाते हैं जिसकी वजह से लोग होली पर्व पर भी कुछ खास लोगों के अलावा अपने घर ही रहना उचित समझते हैं ताकि किसी से उलझना ना पड़ जाए ऐसे में आज जखनिया पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्साधिकारी द्वारा भव्य आयोजन के साथ होली पर्व मनाया गया और एक दूसरे को चंदन युक्त टीका लगाकर होली की बधाई दी गई और सभी को शुध्द भोजन कराकर हार्दिक शुभकामनाएं दी जिस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी जखनियाँ डॉ०प्रशान्त कुमार,यशवंत भारती, राजेश यादव,अभिषेक सिंह, सुरेन्द्र यादव,सर्वेश, रामनिवास यादव,ओमप्रकाश यादव, ओमप्रकाश गौतम, विनोद शोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button