अमरावती:अचलपुर पोलिस ने 26,लाख 40 हजार रुपये चार पहिया समेत शराब की पेटियां जब्त कीं

अचलपुर पोलिस ने किया अवैध शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,

अब अवैध धंधे करने वालों की खैर नहीं,

अचलपुर, अमरावती महाराष्ट्र
(अचलपुर)
अचलपुर पोलिस स्टेशन के थानेदार प्रदीप शिरास्कर ने होली धुलिवंदन के अवसर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बी। टीम को कार्यवाही के संबंध में निर्देश देने के बाद आज दिनांक 23/03/2024 को समय 8:00 बजे गुप्त सूचना दी की कपासन बाजार से एक चार पहिया वाहन से देशी शराब पेटी से निकालकर ग्राम विक्री पर बेचने जा रहा है।धर्म सिंह जयसिंह बावरी, उम्र 28 वर्ष, निवासी। लालपुल परतवाड़ा, अचलपुर द्वारा अवैध रूप से एक कार से 16 कार्टन भिंगरी संतरा कंपनी की बिना लाइसेंस वाली देशी शराब प्रत्येक कार्टन में 180 एमएल सीलबंद प्रति कार्टन 48 रसीद के हिसाब से बिक्री की जा रही है। 4000/- रूपये 64000/- एवं चार पहिया वैगन KMH 04 FA 3137 कीमती 200000/- रूपये 264000/- का माल जप्त किया

यह प्रदर्शनी माननीय. अमरावती ग्रामीण पोलिस अधीक्षक श्री विशाल आनंद, अपर पोलिस अधीक्षक श्री. श्री पंकज कुमावत, उपविभागीय पोलिस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे, पी.ओ.एस.टी. अचलपुर थानेदार पी.ओ. प्रदीप शिरास्कर एसए के मार्गदर्शन में. अचलपुर पो.हे.कॉ. पुरूषोत्तम बावनेर, पो.एच.कॉ. श्रीकांत वाघ, पी.ओ.सी. प्यारेलाल जामुनकर, पी.ओ.सी. इसे नितिन कलामटे ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button