पुरी हादसा : सीएम ने दिए जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का ऐलान
Puri accident: CM orders inquiry, announces Rs 4 lakh each to relatives of deceased
भुवनेश्वर, 30 मई : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को पुरी में चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखा दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
सीएम ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू हादसे की जांच करेंगे।
सीएम नवीन पटनायक ने घायलों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने घायलों के परिजनों और निजी अस्पताल के डॉक्टरों से भी बात की। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
बुधवार को जगन्नाथ मंदिर के पास नरेंद्र टैंक में पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से यह घटना घटी थी।
आतिशबाजी के दौरान एक टुकड़ा देवी घाट पर पटाखों के ढेर पर जा गिरा। मौके पर रखे गए पटाखे फट गए। इससे वहां मौजूद श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।