kushinagar news:अमन व सलामती की मांगी दुआ खत्मुल कुरआन:मोहम्मद शकील अख्तर निज़ामी
रिपोर्ट :मसरूर अहमद
कुशीनगर खड्डा रमज़ान का रहमत व बरकत से भरा मुबारक महीना चालू है जगह-जगह मस्जिदों में इबादात की हुजूम है और रमज़ान की खास इबादत तरावीह सुनने सुनाने का काम जारी है और लोग हैसियत के मुताबिक तोहफ़ा भी पेश करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच हाफिज तौफीक ने मस्जिदे आला हजरत खड्डा कुशीनगर में 20 दीन की तरावीह सुना कर खड्डा के लोगों के दिलों में जगह बनाया है। बता दें कि 20 रमज़ान को तरावीह के बाद मस्जिदे आला हज़रत के इमाम मौलाना मोहम्मद शकील अख्तर निज़ामी ने खत्मुल कुरआन का इनेकाद किया जिसमें मौलाना सलामत साहब ने “मुबारक हो माहे रमज़ान आया, हाफ़िज़ तौफीक ने खत्म कुरआन सुनाया” नात पढ़ रमज़ान की फजी़लत बयान की व उसके बाद इमाम साहब ने दुआ ख्वानी की जिसमें अपने देश में अमन व सलामती और आपसी भाईचारे के लिए खुसुसी दुआ की। इस बीच नाज़िम आला सोहराब आलम मदरसा के इंचार्ज मौलाना मोसाहब अली रशीदी नशिर कुरैशी, मोईनुद्दीन कुरैशी, गुड्डू कुरैशी,हाजि मेहंदी हसन, मास्टर सेराजूद्दीन, मास्टर साअदअली, प्रवेज़अली, अजीम कुरैशी,व तमाम लोग मौजूद रहे।