बलिया:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सप्ताहिक एकीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट: संजय सिंह
रसड़ा/बलिया:स्वयंसेवक संघ द्वारा साप्ताहिक एकत्रीकरण का कार्यक्रम मथुरा डिग्री कॉलेज में रविवार को प्रातः काल संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में रामलला शाखा ,संत रविदास शाखा, केशव शाखा एवं श्रीनाथ शाखा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए नगर संघचालक श्याम कृष्ण गोयल ने कहा कि हमें नगर में अच्छे कार्यकर्ताओं के बल पर शाखाओं का तेजी से विस्तार करना है। उन्होंने होली का त्यौहार सादगी एवं शालीनता से मनाने की अपील की और कहा कि रासायनिक तत्वों से बने रंगों का प्रयोग ना करके प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करना चाहिए। आपसी भेदभाव बैर भाव एवं वैमनस्यता भुला कर सबसे गले मिले ।सबका सम्मान सत्कार करें ,सबसे प्रेम करें और संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करें ।कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला संघचालक डॉ रामबाबू उपस्थित रहे। योगासन का कार्यक्रम नगर शारीरिक प्रमुख विकास मौर्य जी ने कराया। जिला प्रचारक श्री अनुज जी ने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न श्रीनाथ मठ पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।


