आजमगढ़:डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के समस्त निर्माण कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न
Azamgarh: Meeting of all construction works above 50 lakhs and CM Dashboard concluded in Collectorate auditorium under the chairmanship of DM
आजमगढ़ 15 जनवरी( आरएनएस ) जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के समस्त निर्माण कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड की बैठक आहूत की गई।जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी द्वारा जो भी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है, उस रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन कराकर निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। यदि किसी भी परियोजना में कोई समस्या होती है तो उससे तत्काल अवगत कराया जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय तहबरपुर तथा बिलरियागंज में भूमि की उपलब्धता न होने के कारण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। पर्यटन विभाग के परियोजना प्रबंधक का स्पष्टीकरण मांगा गया, क्योंकि उनके द्वारा नहीं अपने विभाग की योजना में अपेक्षित प्रगति नही की जा रही है और न हीं बैठक में उनके द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सीएम डैशबोर्ड पर रु0 01 करोड़ या उससे ऊपर की जो भी परियोजना हैं, उसका समय से पोर्टल पर फिडींग कराना सुनिश्चित करें, जिसके अंतर्गत भौतिक तथा वित्तीय प्रगति भी फिड कराई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है या विवादित हैं, उनके संबंध में स्वयं उपस्थित होकर सूचना उपलब्ध करायें, जिससे उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया कि आप सभी लोग अपने परियोजनाओं में प्रगति बढ़ाएं। यदि अगले महीने में आपका ग्रेड ई आता है तो आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को जो सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही हैं, की फीडिंग समय से कराएं तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति गुणवत्ता परक कराते हुए सभी में ग्रेड ए प्लस करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने विभागीय योजना/परियोजनाओं में ई ग्रेड, डी ग्रेड, सी ग्रेड एवं बी ग्रेड प्राप्त करने वाले संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि विकास कार्याें को गुणवत्तायुक्त तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराते हुए सीएम डैश बोर्ड पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ए ग्रेड, ए प्लस ग्रेड आने वाले विभागों को अपनी ग्रेडिंग एवं रैंकिंग को प्रत्येक दशा में मेंटेन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में गिरावट नहीं होनी चाहिए।जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के कार्याें की गति बढ़ाने एवं फीडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने डीसीएनआरएलएम को निर्देश दिये कि एसएचजी समूहों को ऋण दिये जाने का अपडेशन कराते हुए रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में सुधार लाया जाए। उन्होने समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति को छात्रों के खाते में समय से भेजना सुनिश्चित करें तथा ग्रेडिंग में सुधार लाया जाए। जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाने एवं उत्कृष्ट श्रेणी के ग्राम बनाने में डी कैटेगरी होने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तत्काल संबंधित विभाग ग्रेडिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 जनवरी से पहले फीडिंग अपडेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।