Azamgarh में भीमराव आंबेडकर जयंती के एक दिन पूर्व निकाली गयी पंचशील शोभायात्रा
आजमगढ़ के नगर पंचायत जीयनपुर में भीमराव आंबेडकर की जयंती के एक दिन पूर्व गुरुवार को पंचशील महासभा जीयनपुर द्वारा पंचशील शोभायात्रा निकाली गई।आंबेडकर की झांकी के साथ नगर में निकली शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। लोग अपने हाथों में बाबा साहब के प्रेरक विचार लिखी हुई तख्तियां लिए चल रहे थे।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के एक दिन पूर्व शोभा निकालकर उनके अनुयायियों ने बाबा साहब के विचारों को सर्व समाज को अंगीकार करने का संदेश दिया। गुरुवार को अपरान्ह एक बजे जीयनपुर पावर हाउस से निकली पंचशील शोभा यात्रा चौक होते हुए अजमतगढ़ रोड, मुबारकपुर त्रिमुहानी, जमालुद्दीन पट्टी सहित पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुन: पावर हाउस पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में दीपक प्रसाद गुप्ता,आभाष कुमार त्यागी, अभिषेक राय,राजेश चौहान, ज्ञानेंद्र मिश्र, अंजना सिंह , पुरुषोत्तम यादव शंभू प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल यादवेंद्र पांडे एवं भारी संख्या में पुलिस के जवान शोभायात्रा में मौजूद रहे।