सपा कार्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस व बिहार लेनिन का शहादत दिवस 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पांच शिक्षकों को किया गया सम्मानित 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। समाजवादी पार्टी के कंसासुर में स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस व बिहार लेनिन बाबू जगदेव कुशवाहा की शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव उदयराज यादव ने पांच शिक्षकों को सम्मानित किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि उदयराज यादव ने कहा कि

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन 1962 में भारत के राष्ट्रपति बने। उनके जन्मदिन को छात्रों द्वारा विशेष रूप से मनाने की इजाजत चाहते थे। इसके बजाए डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने सुझाव दिया कि इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। ताकि समाज में शिक्षकों के योगदान की सराहना की जा सके। वहीं पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बाबू जगदेव के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा बिहार के लेनिन कहे जाने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कहते थे कि आज का हिंदुस्तानी समाज साफ तौर से दो भागों में बंटा हुआ है। दस प्रतिशत शोषक और नब्बे प्रतिशत शोषित है। यह इज्जत और रोटी की ललाई हिंदुस्तान में समाजवाद या कम्युनिज्म की असली लड़ाई है। भारत का असली वर्ग संघर्ष यही है।

इस मौके पर जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति, प्रमोद कुमार पाल, शोभनाथ यादव, कल्लन यादव, विजयराज यादव, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, रवि यादव, दानिश सिद्दीकी, केशनारायण यादव, महेंद्र गोड, मो.साहिल, संतोष यादव, डॉ.बीएन यादव, छविनाथ यादव, राजन यादव, सुभाष यादव व बसंत यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button