बलिया:घर के छत से गिरने से किसान की मौत
रिपोर्ट: संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) कोतवाली अन्तर्गत संवरूपुर ग्राम में मंगलवार को देर सायं छत से गिरकर किसान शिवबली प्रजापति (35) निवासी संवरूपुर की मौत हो गई। किसान अपने छत पर सरसो की फसल को डंडे से पीट रहा था सरसो को पीटकर पैर से टाल रहा तभी अचानक वह छत से फिसलकर वह जमीन पर आ गिरा। परिजन उसकेघर वाले तत्काल रसड़ा अस्पताल ले आए जहां डाक्टरों ने उसे चिंता जनक स्थिति में रेफर कर दिया।मऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवबली प्रजापति की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया।