आजमगढ़:गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल एवं CISF 571E/381बटालियन के पार्टी कमाण्डर ASI गयासुद्दीन के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:एरिया डोमिनेशन आज गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव निर्वाचन 2024 एवं रमजान/आगामी ईद त्यौहार के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बसन्त लाल थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ मय फोर्स एवँ CISF 571E/381बटालियन के पार्टी कमाण्डर ASI गयासुद्दीन मय फोर्स के साथ कस्बा थाना क्षेत्र के कस्बा बिन्द्रा बाजार ,मंगरावा रायपुर,रोहुआं मुस्तफाबाद से होते हुए गोसाईं की बाजार एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में दंगारोधी उपकरण, ड्रोन कैमरे की निगरानी में फ्लैग मार्च किया गया।