भदोही।पूर्व विधायक विजय मिश्रा पर बड़ी कार्यवाही,पूर्व विधायक विजय मिश्रा के कुनबे की 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क

भदोही।संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार की नीति के तहत- संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित अपराधियों की सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त के क्रम में मु0अ0सं0-109/2022 धारा-3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना गोपीगंज जनपद भदोही से सम्बंधित चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र द्वारा अपने व गैंग के सदस्यों का असम्यक प्रभाव डालकर आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से अपने पत्नी रामलली मिश्रा, लड़की सीमा मिश्रा व दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम से सरिता विहार नई दिल्ली स्थित कोपिया बिल्डिंग के द्वितीय तल को क्रय कर उसमें काफी पैसा खर्च करके साज-सज्जा व आधुनिक सुविधाओं से युक्त (अनुमानित कीमत 70 करोड़ रुपए) तथा आनंद लोक नई दिल्ली के प्रथम तल आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन अनुमानित कीमत 08 करोड़ रुपए गैंग के सक्रिय सदस्य अपने सगे पुत्र विष्णु मिश्रा के नाम से क्रय किया गया है ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दे सके, अर्जित किया गया है।अपने दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम जनपद प्रयागराज स्थित बाघम्बरी गृह संस्थान योजना भवन संख्या 48 में आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन मंजिला भवन (अनुमानित कीमत 35 करोड़ 05 लाख रुपए) बनाकर साकेत हॉस्पिटल के नाम से संचालित कराया जा रहा है ताकि अपने अवैध धन को वैध रूप दे सके, अर्जित किया गया है। उक्त तीनों सम्पत्ति *कुल अनुमानित कीमत 01 अरब 13 करोड़ 05 लाख रुपये को श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा अंतर्गत धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के आदेश अनुपालन में दिनांक-27.03.2024 को जनपदीय पुलिस व दिल्ली की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली एवं जनपदीय पुलिस व प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा जनपद प्रयागराज में नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।गैंगलीडर/चिन्हित माफिया विजय मिश्रा के विरुद्ध हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button