बलिया तमंचा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट संजय सिंह
नगरा(बलिया) अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर जनपद मे पुलिस की सक्रीयता से मंगलवार को थाना नगरा के उ0नि0 छुन्ना सिंह व उ0नि0 समरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के तिलकारी मोड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तलाशी करने पर तीन तमंचा व छह कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कुर्बान आलम पुत्र अली मोहम्मद सा0 सूर्यपुर कोइरिया टोला थाना पिपरा कोठी जनपद मोतीहारी बिहार को एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस, अफताब अंसारी पुत्र कसमुद्दीन अंसारी सा0 सूर्यपुर कोइरिया टोला थाना पिपरा कोठी जनपद मोतीहारी बिहार को एक अदद तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस तथा फारूख आलम पुत्र मकबूल अंसारी सा0 सुर्यपुर कोईरिया टोला थाना पिपरा कोठी जनपद मोतीहारी बिहार को एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ पकड़े गए हैं. जिन्हे न्यायलय भेजा जा रहा है।