बलिया:कताई मिल बिल्डिंग ध्वस्त करते समय मजदूर गिरा, मौत
रसड़ा (बलिया) रसड़ा के नागपुर स्थित बंद कताई मिल की बिल्डिंग को ध्वस्त करते समय गुरूवार को सबेरे लगभग (20) फीट उंचाई से गिरे मजदूर बादल (35) पुत्र अतहर अली निवासी खरदौनी थाना चोली जिला मेरठ की मौत हो गई। पिछले लगभग दो सप्ताह से कताई मिल की खंडहर पड़ी बिल्डिंग की ध्वस्तीकरण किया जा रहा था। मेरठ के ठेकेदार द्वारा लाए गए मजदूर बिल्डिंग तोड़ रहे थे। इसी बीच अचानक मजदूर फिसलकर गिर पड़ा। ठेकेदार द्वारा मजदूर को तत्काल रसड़ा अस्पताल लाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत के बाद उसके साथी मजदूर अस्पताल परिसर में दहाड़े मार कर रोते-बिलखते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही घटना की जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।रसड़ा सीएचसी में मजदूर की मौत पर रोते साथी मजदूर।