गाजीपुर:कोटा ग्लोबल स्कूल ने गाजीपुर में शिक्षा के क्षेत्र में मात्र 2 वर्षो में अलख जगाया :पुनीता सिंह
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
नन्दगंज :- गाजीपुर के बाघी गाँव मे कोटा ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों की प्रतिभा से पता चला की देहरादून कोटा दिल्ली का मुकाबला गाँव के बच्चें भी कर रहे है इसका कारण सिर्फ एक है कि कोटा स्कूल में पढ़ाने वाली फैक्लटी बड़े बड़े शहरों से है कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन शहर के मशहूर एडवोकेट रणजीत सिंह पूर्व डीआईजी बलिकरन सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सपा रामधारी यादव ने की चेयरमैन अभय नाथ सिंह ने उनका स्वागत किया मुख्य अतिथि विधायक सदर जयकिशुन शाहू व जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेन्द्र यादव थे मुख्यवक्ता राज्य सभा सांसद संगीता बलवंत थी विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद जगदीश कुसबाहा पूर्व विधायक ललिता निषाद पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजेंदर राय ब्लॉक प्रतिनिधि सादात डॉ संतोष यादव ब्लाक प्रतिनिधि देवकली सच्चे लाल यादव थे सभी अतिथियों का प्रिंसिपल पुनीता सिंह व प्रबंधक सुजीत यादव ने बुक्का देकर स्वागत अभिनंदन किया सुजीत यादव ने बताया कि गाँव के बच्चों के लिए बहुत कम फीस में टॉप फैक्लटी के साथ टॉप पढ़ाई देकर टॉप रिज्लट विद्यार्थी पा रहे है 6वी क्लास से विद्यार्थियों को कॉम्पटीशन आई आई टी जैसे इंजीनियरिंग व नीट जैसे मेडिकल एग्जाम की तैयारी करवाई जाती है प्रिंसिपल पुनीता सिंह ने बताया कि गाजीपुर में पहला दे बोर्डिंग पर आधारित कोटा ग्लोबल स्कूल, बाघी में खुला मात्र 2 वर्षो ने ही किसी परिचय का मोहताज नही है इसका कारण सिर्फ पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ विद्यालय परिवार स्टाफ कोई समझौता नही करता है वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नाट्य अंधेर नगरी चौपट राजा के साथ साथ मेरे घर राम आएंगे पर नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया इस अवसर पर गाजीपुर के गणमान्य हस्तियां उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया भारत विकास परिषद के अध्यक्ष शिवकुमार कट्या ग्राम प्रधान रमेश सिंह यादव प्रधान संघ अध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्या यादव व हरेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र यादव टिंकू व पाचू यादव जिला पंचायत प्रत्याशी कमलेश यादव समाज सेवी रामनगीना यादव पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश यादव पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा पावनजय पांडेय भाजपा नेत्री रुद्रा पांडेय पंकज दुबे सतेंद्र सिंह अनिकेत यादव बसपा नेता अजय यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव उधोगपति संतोष सिंह कन्हिया यादव उर्फ पप्पू भानु जयसवाल रविन्द्र जयसवाल मोती सिंह संतोष सिंह समाज सेवी मधु यादव पूर्व प्रधान सुभाष यादव गैस एजेंसी मालिक सरोज यादव आदि लोग