बड़राव ब्लॉक क्षेत्र के पिउवा ताल दलित बस्ती में तीन माह से पसरा अंधेरा, छह ट्रांसफार्मर जल चुके, भीषण गर्मी में बेहाल ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Darkness prevailed in Piuwa Tal Dalit Basti of Barav block area for last three months, six transformers have burnt, villagers suffering in the scorching heat protested
मऊ:बिजली विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा मऊ जिलाके बड़राव ब्लॉक क्षेत्र के पिउवा ताल निवासी दलित बस्ती के दर्जनों परिवार तीन माह से भुगत रहे हैं भीषण गर्मी का प्रकोप और इलाके में लगातार अंधेरा पसरा है। अब तक कुल छह ट्रांसफार्मर जल चुके हैं, लेकिन विभाग की नींद अब तक नहीं टूटी है।जिसको लेकर गुरूवार को पीड़ित ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि 10 ट्यूबवेल और 60 घरेलू कनेक्शन वाले इलाके में आवश्यकता अनुसार 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए, लेकिन विभाग बार-बार केवल 25 केवीए का ट्रांसफार्मर भेज रहा है। ओवरलोड के चलते हर बार नया ट्रांसफार्मर एक-दो दिन में जल जा रहा है, जिससे न सिर्फ ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है बल्कि विभागीय राजस्व को भी भारी क्षति पहुंच रही है। इतना हि नहीं विद्दूत के अभाव मे जहाँ एक तरफ छात्रों को रात मे पढ़ाई करने मे दिक्क़त होरही हैँ वहीँ दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी मे ग्रामीणों को सर्प और बिच्छू तथा जहरीले कीड़े मकोड़े काटने के भय बने हुए हैँ।ग्रामीण शिवबचा, चंद्रकांत, नगीना, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज, दौलत, गुलाबी देवी, राधिका देवी, विद्या देवी और तेतरी देवी आदि ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देकर लोड की समस्या बताई गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उचित क्षमता वाला ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। लोगों ने शासन-प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर राहत देने की मांग की है।