आजमगढ़:आर्य समाज रानी की सराय के 81वां वार्षिकोत्सव की रूपरेखा तैयार किया गया

रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जी 200 वी जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में 1अप्रैल से 4 अप्रैल तक होने वाले वैदिक श्रीराम कथा राष्ट्र से परिपूर्ण सत्संग और प्रवचन को लेकर गुरुवार को आर्य समाज रानी की पोखरा के प्रांगण में बैठक किया गया ।इस दौरान आर्य वीर दल के वीर/वीरांगनाओं व संस्था के सदस्य व पदाधिकारी व आर्य समाज में मुख्य रूप से सहयोग करने वाले आर्यजनो के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे आर्य समाज के प्रधान सरसचंद्र आर्य के उपस्थिति में सभी लोग भोजन करने के उपरांत होने वाले कार्यक्रम का रूपरेखा विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तय हुई अशोक कुमार आर्य उपप्रधान, संजय कुमार आर्य,पंकज मुकेश चंद्र, दुर्गेशचंद्र,सत्यप्रकाश, अभिमन्यु सर,अन्य आदि लोग उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जयभारत राष्ट्रवादी ने दिया।



