आजमगढ़:विचार विमर्श के साथ समाप्त हुई पिश कमेटी की बैठक
Azamgarh: Pish Committee meeting ends with deliberation
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना प्रांगण में बृहस्पतिवार को बकरा ईद के उपलक्ष में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।इस मौक़े पर क्षेत्र के तमाम नागरिक लोग मौजूद थे थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने कुर्बानी के बारे में पूछा कि अगर कहीं पर् किसी भी तरह का कुर्बानी को लेकर तनाव या कोई दिक्कत तो नहीं है अगर हो तो आप लोग बताइए समय रहते उस समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही साथ कुर्बानी के दिन आप लोग कुर्बानी करने के बाद कुर्बानी के मीट को ढक कर ले जाएंगे। प्रयास रहे कि कहीं पर कोई मांस का टुकड़ा या खून ना गिरे । अगर कहीं गिर भी जाता है तो दूसरे समुदाय के लोग इसे अन्यथा ना लें साथ ही साथ कुर्बानी का गोश्त ले जाने वाले लोग इस बात का ध्यान दें कि अगर् गोस्त लेजाते समय कहीं खुन गिर जाता हैं तो उसे धोकर साफ कर दे । इसके अलावा क्षेत्र में किसी भी तरह की प्रतिबंधित जानवरों कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। अगर इस तरह की शिकायत मिली तो उसके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसलिए आप लोग प्रशासन का सहयोग करें और हर्षोल्लास् के साथ बकरा ईद का पर्व मनाए। इस मौक़े पर पूर्व चेयर मैन हाजी मोहम्मद आरिफ खान वीरेंद्र विश्वकर्मा मोहम्मद आसिफ खास बाजार फैजान अहमद ग्राम प्रधान भावपुर गयासुद्दीन पूर्व प्रधान करमैनी रिजवान अहमद ग्राम प्रधान करमैनी अंसार अहमद भगतपुर वीरेंद्र वर्मा मोहम्मद लरैब हसीब अहमद अबुल खैर गयासुद्दीन पूर्व प्रधान करमैनी आदि लोग मौजूद थे।