भदोही:ईद को लेकर तैयारियां तेज, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल
बाजार में पहुंचकर लोगों ने की कपड़े, जूता-चप्पल, इत्र, टोपी, सेवई व अन्य खाने-पीने के सामानों की खरीदारी
रिपोर्ट: असरफ संजरी
भदोही। ईद का त्योहार संभवतः 11 या 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोग अपने-अपने ढंग से तैयारी में जुटे हैं। बाजार में एक बार फिर से रौनक बढ़ गई है। लोग सेवई की खरीदारी के साथ ही खाने पीने के सामान, इत्र, टोपी, वस्त्र व आभूषण की खरीदारी में जुटे हुए हैं।
नगर के कटरा बाजार में दुकान सहित पटरियों पर सेवई की दुकानें सजी हैं। यहां पूरा दिन लोगों को रंग बिरंगी सेवई की खरीदारी करते देखा गया। इसके साथ ही नगर के लगभग सभी मोहल्लों में सेवई की बिक्री की जा रही है। हर दुकानों पर सेवई की जमकर खरीदारी हो रही है। ईद को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा जा रहा है। इसके अलावा नगर में आभूषण, वस्त्र व खाने पीने की दुकानों पर भीड़ लगी रही है। लोग नए वस्त्र खरीद कर ईद को यादगार बनाने में जुटे हैं। कपड़ों की दुकानों पर तो भारी भीड़-भाड़ देखी गई। जहां पर दुकानदारों द्वारा एक से बढ़कर एक कपड़ों से अपने दुकानों को सजाया गया है। लेडिज सूट व जूता-चप्पल के दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आई। कपड़े सहित लोगों ने टोपी व इत्र आदि की भी जमकर खरीदारी की। यही नहीं ईद के सामानों की खरीदारी के लिए किराना के दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई। जहां पर महिलाएं ईद के दिन बनने वाले सामानों के लिए खरीदारी कर रही थी। ईद के सामानों के लिए पूरे दिन बाजार में चहल-पहल रहीं। हालांकि रोजा इफ्तार के समय भीड़ जा चूकी थी। लेकिन इफ्तार के बाद एक बार फिर बाजार गुलजार रहें।