खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे दिव्यांग को लेकर आसपा नेता ने बीडीओ को दिया आवेदन
रिपोर्ट सुरेश पांडे
ज़खनियाँ गाज़ीपुर। जखनिया ब्लॉक पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सह संगठन अध्यक्ष विनय सागर ने दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के विजहरा गांव निवासी 100% दिव्यांग त्रिभुवन बनवासी का आवास न होने से खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि मनरेगा जॉब कार्ड में नाम था जो डिलीट हो गया है उसमें नाम वापसी करते हुए इनको तत्काल आवास मुहैया कराई जाए। विनय सागर ने कहा कि बहुत से दिव्यांग और बहुत ही गरीब लोग है जिनका आज तक आवास उपलब्ध नहीं हो पाया है.उन्होंने मांग किया कि ऐसे लाभार्थियों को खोज खोज कर आवास देने का कार्य किया जाए। इस मौके पर गोरखनाथ बौद्ध,मनोज कुमार गौतम, दिनेश बौद्ध सहित अन्य लोग शामिल रहे।