Gazipur news:निजामुद्दीनपुर में टूटा बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत
Ghazipur: Electric wire broke in Nizamuddinpur, cattle died due to electric shock
दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को अचानक बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इसी दौरान गांव के मिददन नट का पड़वा (बछड़ा) करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि राव ने बताया कि खबर मिलते ही लाइनमैन को मौके पर भेजा गया और टूटे हुए तार को जोड़कर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त कर दिया गया।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि जर्जर तारों को शीघ्र बदला जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।