UP news:अमरमणि त्रिपाठीपर पर कसा कानून का शिकंजा, कोर्ट ने दिया सख्त आदेश
UP News: A court in the controversial Rahul Madheshiya kidnapping case has directed the Principal Secretary Home and DGP to seize the movable and immovable property of absconding former minister Amarmani Tripathi and produce him in Kulinda court.विवादित राहुल मद्धेशिया अपहरण मामले में एक अदालत ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को फरार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की चल-अचल संपत्ति जब्त कर कुलिंदा कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है,शनिवार को सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए प्रमोद कुमार गिरि की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए तल्ख टिप्पणी की कि भगोड़ा अभियुक्त अमरमणि जान बूझकर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रहा है।अदालत में हाजिर न होकर आरोपी मामले की सुनवाई को विलंबित कर रहा है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी,23 साल पुराना केस: 2001 में बस्ती से अपहृत राहुल मद्धेशिया को तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से बरामद किया गया था। मामले में पूर्व मंत्री अमरमणि आरोपित हैं,लखनऊ और महराजगंज में अमरमणि की अचल संपत्ति पुलिस ने ज्ञात की है। उसे कुर्क करने के लिए एसपी गोपालकृष्ण त्रिपाठी ने पांच टीमें गठित कर रखी हैं। यह प्रक्रिया बीते चार महीने से चल रही है। मामले की विवेचना करने वाली कोतवाली पुलिस गोरखपुर में अमरमणि के आवास पर जाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर चुकी है,फरार आरोपी के संबंध में पुलिस की ओर से प्रमुख अखबारों में इश्तहार भी प्रकाशित कराए जा चुके हैं। अमरमणि की प्रॉपर्टी का जो ब्योरा जुटाया गया है, उसमें महराजगंज के नौतनवा में एक मकान और लखनऊ के विक्रांतखंड में 450 वर्गमीटर का भूखंड है। उसकी कीमत एक करोड़ 18 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है,Police have also published advertisements in major newspapers regarding the absconding accused. The details of Amarmani’s property include a house in Nautanwa in Maharajganj and a 450-square-metre plot in Vikrant Khand in Lucknow. It is estimated to be worth