आजमगढ़ में यातायात जागरूकता को लेकर चलाया गया बड़ा अभियान

एसपी ट्रैफिक राहगीरों को बांटे हेलमेट,सड़क सुरक्षा का समाजसेवियों ने उठाया बीड़ा

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में यातायात जागरूकता को लेकर अभियान चलाया गया है जिसमें जन सामान्य के सहयोग से आजमगढ़ के कई समाजसेवियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया है। जिसमें समाज सेवी प्रदीप सिंह व बेलाल अहमद ने हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी रहे जिन्होंने लोगों को सड़कों पर बिना हेलमेट के जाते जनमानस को हेलमेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हेलमेट पहनने की हिदायत दी और सड़क पर चलने के लिए हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य करने के लिए जागरूक किया, एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने 2024 के आंकड़े बताते हुए बताया कि साल 2024 में लगभग सड़क दुर्घटना में 30 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, उसके पहले लगभग 54 हजार लोगों ने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवाई है अपेक्षा है कि सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन लेकर सभी लोग हेलमेट लगाए जिससे सड़क दुर्घटना में मृत्यु के आंकड़ों को कम किया जा सके,1जून से आजमगढ़ में अभियान चलाया जा रहा है जिन प्राइवेट वाहनों को कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button